Gau Palan Yojana 2025 : बिहार गौ पालन योजना, 75% तक की सब्सिडी, जाने कैसे करें आवेदन?

Gau Palan Yojana 2025 : बिहार सरकार रोजगार को बढ़ाने के लिए गौ पालन योजना की शुरुआत की गई है। रोजगार की समस्या को खत्म करने के लिए Gau Palan Yojana Bihar के तहत 10 लाख तक का लोन दे रही है। वहीं पर 25 परसेंट से लेकर 75% की सब्सिडी भी दे रही है। इस लेख को डिटेल से जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

बिहार गौ पालन योजना को लेकर किसान और जो बेरोजगार युवा है। उन्हें लाभ देने के लिए ही बिहार की सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अलावा बिहार सरकार का कहना है, कि जो डेरी फार्मर है उसे आगे बढ़ाने के लिए भी सरकार के द्वारा चलाए गए एक छोटा सा प्रयास है।

जहां पर जो पशुपालन से अपनी रोजी-रोटी कमाना चाह रहे हैं उन्हें सरकार गए खरीदने के लिए आर्थिक मदद करेगी, जहां पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इस लेख के अंदर हम आपको गौ पालन योजना लेकर डिटेल से बात करेंगे जैसे की Gau Palan Yojana 2025 क्या है, आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज होने चाहिए, कौन इसके योग्य हैं और घर बैठे आप आवेदन कैसे करोगे इसके लिए आदि चीजों को हम डिटेल पूर्वक चर्चा करेंगे।

बिहार गौ पालन योजना 2025 – Overview

योजना का नामबिहार गौ पालन योजना 2025
लाभार्थीकिसान व बेरोजगार युवा
लोन राशि₹10 लाख तक
सब्सिडी25% से 75% तक
अनुसूचित जाति/जनजाति75% सब्सिडी
अन्य वर्ग40% – 50% सब्सिडी
मुख्य उद्देश्यडेयरी उद्योग को बढ़ावा, रोजगार सृजन
योग्यताबिहार निवासी, किसान/बेरोजगार युवा
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण आदि
आवेदन प्रक्रियाhttps://dairy.bihar.gov.in/
लाभ का वितरणबैंक खाते में सीधा अनुदान
सम्पर्क जानकारीसंबंधित जिला पशुपालन कार्यालय

Gau Palan Yojana 2025

Gau Palan Yojana 2025 के बारे में बात करें तो वैसे बिहार की सरकार किसने और बेरोजगार युवा के लिए कई प्रकार की योजनाएं और सुविधा लॉन्च करती है ताकि जो बेरोजगारी है उसको हटाया जा सके। वैसे ही बिहार गौ पालन योजना की शुरुआत की गई है ताकि इसके तहत लोन देकर वह डेरी प्रोडक्ट को आगे बढ़ा सके और रोजगार को आगे बढ़ाया जा सके।

बिहार गौ पालन योजना 2025 के माध्यम से सरकार 10 लाख तक का लोन और 25 परसेंट से लेकर 75% तक की सब्सिडी दे रही है। इसका लाभ और किसने और बेरोजगार युवा को मिलेगा जो इसके लिए सक्षम होंगे जिसकी जानकारी हमने नीचे बताया है आपको पढ़ना चाहिए।

बिहार गौ पालन योजना का महत्व

बिहार गौ पालन योजना के महत्व या उद्देश्य के बारे में बात करें तो बेरोजगार की समस्या को खत्म करने के लिए ही बिहार की सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से युवाओं और किसानों को आर्थिक मदद करती है ताकि वह गाय पालन के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकें। जो युवा खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं या जो किसान खुद के लिए कुछ नया करना चाहते हैं। इसके तहत लोन लेकर और उसमें भी सरकार 75% तक सब्सिडी भी दे रही है ताकि वह आगे बढ़ सके। इस योजना का लाभ करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

Gau Palan Yojana Bihar के लाभ एवंविशेषताएं

  • Gau Palan Yojana Bihar बारे में बात करें तो बेरोजगार की समस्या को खत्म करने के लिए ही सरकार इस योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के तहत उन्हें 10 लाख तक का लोन और 25 परसेंट से लेकर 75% तक सब्सिडी दे रही है।
  • इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो इसके योग्य हैं खास करके किसान और बेरोजगार युवा।
  • सरकार के द्वारा डेरी फर्म को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • सरकार इस योजना के तहत st या sc वाले लोगों को दो से तीन गायों के लिए 75% तक की सब्सिडी भी देगी।
  • अन्य वर्ग से आते हैं उनको इसके तहत 40% तक की सब्सिडी देगी।

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • योजना की लागत
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़े पेपर
  • मोबाइल नंबर

बिहार देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के पात्रता

  • बिहार देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के योग वही है, जो बिहार के निवासी हैं।
  • यदि आप किसान है या बेरोजगार युवा तो इस योजना का लाभ आप उठा सकते हो।
  • बिहार सरकार खास करके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग से आने वाले वर्गों को लाभ देगी।
  • यदि आपका आधार लिंक है तो इस योजना का लाभ आप उठा सकते हो।

Bihar Desi Gopalan Protsahan Yojana से मिलने वाला लाभ

यहां दी गई जानकारी को टेबल के रूप में पुनः लिखा गया है:

2 से 4 देशी गाय/हिफर की खरीद पर अनुदान विवरण

गाय/हिफर की संख्यालागत (रुपए)SC/ST/OBC (अनुदान 75%)अन्य सभी वर्ग (अनुदान 50%)
2 देशी गाय/हिफर₹2,42,000₹1,81,500₹1,21,000
4 देशी गाय/हिफर₹5,20,000₹3,90,000₹2,60,000

15 से 20 देशी गाय/हिफर खरीदने पर अनुदान विवरण

गाय/हिफर की संख्यालागत (रुपए)सभी वर्गों के लिए अनुदान (40%)
15 देशी गाय/हिफर₹20,20,000₹8,08,000
20 देशी गाय/हिफर₹26,70,000₹10,68,000

Bihar Gau Palan Yojana 2025 Online Apply कैसे करें

Bihar Gau Palan Yojana 2025 Online Apply के लिए नीचे देख बातों का स्टेप बाय स्टेप का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको इसके आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/ पर जाइए।
  • इस योजना का ऑप्शन वेबसाइट कुछ इस प्रकार से आपको दिख रहा होगा।
  • अब आपके सामने login का ऑप्शन दिख रहा होगा कुछ इस प्रकार से उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अभी तक नया पंजीकरण नहीं कराया है तो नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • एक बार फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर नया पंजीकरण से संबंधित जानकारी मांगी जा रही उसे भरे।
  • भरने के बाद अब आपके सामने login का आईडी पासवर्ड जनरेट हो जाएगा, जिससे आप login कर ले।
  • लोगिन करने के बाद अब आपके सामने इसके आवेदन पत्र ओपन हो जाएंगे।
  • ओपन होने के बाद आपसे मांगी गई जानकारी को एक करके भरे।
  • भरने के बाद दस्तावेजों की स्किन कॉपी को अपलोड करें।
  • इसी प्रकार से आपके आवेदन प्रक्रिया घर बैठे काम पूरा हो जाता है।

FAQs On Gau Palan Yojana 2025

1. बिहार गौ पालन योजना 2025 क्या है?

उत्तर: यह बिहार सरकार की एक योजना है जो किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्मिंग के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके तहत ₹10 लाख तक का लोन और 25% से 75% तक की सब्सिडी दी जाती है।

2. Gau Palan Yojana 2025 का लाभ कौन ले सकता है?

उत्तर: इस योजना का लाभ बिहार के निवासी, किसान और बेरोजगार युवा ले सकते हैं। विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़ा वर्ग (OBC) को अधिक सब्सिडी दी जाती है।

3. गौ पालन योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर:

  • SC/ST वर्ग के लाभार्थियों को 75% तक की सब्सिडी मिलेगी।
  • अन्य वर्ग के लाभार्थियों को 40% से 50% तक की सब्सिडी मिलेगी।

4. कितनी गायों की खरीद पर अनुदान मिलेगा?

उत्तर:

  • 2-4 गायों की खरीद पर SC/ST को 75% और अन्य को 50% सब्सिडी मिलेगी।
  • 15-20 गायों की खरीद पर सभी को 40% सब्सिडी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment