Jharkhand Rin Mafi Yojana : अब तक 4,78,922 लाभार्थियों का 1922.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand Rin Mafi Yojana के बारे में डिटेल से चर्चा करने वाले हैं, आपको भी पता है झारखंड सरकार यह साल के बजट पेश में ही इस योजना से मिलने वाली राहत में बदलाव किया गया। जहां इस योजना के माध्यम से 50000 रुपए की छूट मिल जाती थी। किसानों को उसे बढ़ाकर ₹200000 कर दी गई है, यानी की ₹200000 तक बकाए लोन को सरकार माफ करेगी।

Krishi Rin Mafi Yojana को लेकर एक अपडेट जारी किया गया। जहां पर बताया गया है कि ऋण माफी की सीमा जो 50000 तक थी जिसमें अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा किसानों का लगभग 1922.04 करोड रुपए माफ कर दिया गया है। कई न्यूज़ मीडिया में Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि 7 दिनों के अंदर 2 लाख तक जिन्होंने लोन लिया है उनकी भी राशि को माफ कर दिया जाएगा। Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme को लेकर 26 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम के दौरान 1 लाख 76 हजार 977 किसानों को उनके कर्ज से मुक्ति दिया गया है। Jharkhand Rin Mafi Yojana को लेकर और भी डिटेल से इस आर्टिकल में हम डिस्कस करने वाले हैं।

Jharkhand Rin Mafi Yojana

Jharkhand Rin Mafi Yojana की शुरुआत हेमंत सरकार के द्वारा लोगों के हित के लिए खास करके किसानों के लोन को माफ करने के लिए शुरू किया गया है। पहले इस योजना के तहत किसानों को 50000 तक लोन माफ कर दिया जाता था। सरकार इसे बढ़ाकर ₹200000 कर दी गई है। कई मीडिया के सोर्स इसको लेकर यह बता रहे हैं कि सरकार के द्वारा अभी तक 4,78,922 लाभार्थियों का 1922.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर चुकी है, इसके अलावा कल ही झारखंड के मुख्यमंत्री ने 1 लाख 76 हजार 977 किसानों का कर्ज लगभग 400 करोड रुपए माफ कर दी गई है।

योजना का नामझारखंड ऋण माफी योजना
शुरुआत की तारीख19 सितंबर 2020
लाभार्थियों की संख्या4,78,922
कुल ऋण माफी राशि1922.04 करोड़ रुपये
ऋण माफी की सीमा₹50,000 से बढ़ाकर ₹2,00,000 तक
ऋण माफी की तारीख31 मार्च 2020 से पहले लिए गए ऋण पर लागू
मुख्यमंत्री द्वारा माफी1,76,977 किसानों का ऋण लगभग ₹400 करोड़ माफ किया गया
लाभार्थियों को मिली राहतआर्थिक सहायता और कर्ज से मुक्ति
Websitejkrmy.jharkhand.gov.in

Jharkhand Rin Mafi Yojana के तहत किसानों के कर्ज से राहत देने के लिए

वैसे देखा जाए तो राज्य सरकार कई प्रकार से प्रयास करती है, ताकि जो किसान भाई बहन है उनको आर्थिक मदद किया जा सके। देखा जाए तो झारखंड जो एक कृषि प्रधान राज्य जहां पर अधिकतर लोग किसान खेती करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें सहारा देने के लिए इस प्रकार की योजनाओं को लाया जाता है ताकि आर्थिक मदद किया जा सके, 31 मार्च 2020 से पहले जिन्होंने लोन लिया है उन्हीं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना को लेकर देश में बहुत जगह कार्यक्रम चल रहे हैं जैसे गढ़वा, पलामू , लातेहार, चतरा, रामगढ़, गुमला, रांची आदि इलाके में इसके लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वैसे आपको बता दें की 19 सितंबर 2020 को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर शुरू किया गया था, यानी कि इस योजना को लेकर 2020 से ही कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana से मिलने वाली सब्सिडी

झारखंड सरकार के द्वारा 2020 से झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा किसानों को राहत देने के लिए इस योजना को लाया है, ताकि आर्थिक मदद किया जा सके। पहले किसानों को 50000 तक की लोन को माफ कर दिया जाता था। इसी योजना के तहत और यह साल के शुरुआत में ही यानी बजट पेश में ही इस योजना को लेकर सरकार ने घोषणा किया है कि अब किसानों के दो लाख तक के लोन को माफ कर दिया जाएगा। 4 लाख से भी ज्यादा किसानों का अभी तक तक लोन माफ कर दिया गया है।

अभी तक 4,78,922 किसानों को मिला है राहत

वैसे आपको बता दें की 19 सितंबर 2020 को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर शुरू किया गया था, यानी कि इस योजना को लेकर 2020 से ही कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके, 31 मार्च 2020 से पहले जिन्होंने लोन लिया है उन्हीं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अभी तक 4,78,922 लाभार्थियों का 1922.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर चुकी है। इसके अलावा कल ही झारखंड के मुख्यमंत्री ने 1 लाख 76 हजार 977 किसानों का कर्ज लगभग 400 करोड रुपए माफ कर दी गई है।

Leave a Comment