Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number : अटल किसान ज्योति योजना 2025

Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number : किसानों के हित के लिए अटल किसान ज्योति योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कर दिया गया है। इसका लाभ एक करोड़ किसानों को मिलने वाला है, Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को फ्री में बिजली का लाभ देने वाली है, ताकि अपनी सिंचाई को बुक कर सके।

Atal Krishi Jyoti Yojana MP के बारे में बात करें तो सरकार उन्हें सिंचाई करने के लिए एक हेक्टर तक फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है। मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना तहत गैर मीटर वाला या मीटर वाले किसानों को इसके तहत लाभ दिया जाएगा। अटल ज्योति योजना 2025 माध्यम से करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा, वैसे देखा जाए भारत सरकार के द्वारा या मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कई तरह से प्रयास किया जा रहा है ताकि किसानों को उसका लाभ दिया जा सके।

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस बात के बजट पेश में 13909 करोड रुपए इसके लिए सरकार खर्च करने वाली है। वैसे आपको पता ही है कि इस योजना के लिए सरकार के द्वारा हर महीने 27 करोड रुपए खर्च करती है, ताकि करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिलता रहे। भारत के कोई भी राज्य को आप उठा कर देख लो, जहां पर अधिकतर राज्य की पापुलेशन खेती पर आज भी निर्भर करती है। हर राज्य अपने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सपोर्ट करने के लिए इस प्रकार की योजना की शुरुआत करती है।

अटल कृषि ज्योति योजना लेकर इस ब्लॉग के अंदर हम डिटेल पूर्वक बात करेंगे जैसे की Atal Krishi Jyoti Yojana Kya hai, आवेदन कैसे करोगे, Atal Krishi Jyoti Yojana MP के आवश्यक दस्तावेज, Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number को लेकर और भी डिटेल से हम बात करने वाले हैं।

Atal Krishi Jyoti Yojana Overview

योजना का नामअटल कृषि ज्योति योजना (Atal Krishi Jyoti Yojana)
शुरुआत वर्ष2018
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
उद्देश्यकिसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली उपलब्ध कराना
लाभ1 हेक्टेयर तक की भूमि के लिए मुफ्त बिजली
खर्च (2025 में)₹13,909 करोड़ (वार्षिक बजट)
मासिक खर्च₹27 करोड़ (मध्य प्रदेश सरकार द्वारा)
पात्रता– मध्य प्रदेश के स्थायी किसान
– 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र
महत्वपूर्ण दस्तावेजआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन – ऊर्जा विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन करें
लाभ के पात्र किसानमीटर और गैर-मीटर दोनों प्रकार के किसान
हेल्पलाइन नंबर0755-2708031
ईमेल आईडीsecyenergy@mp.gov.in
आधिकारिक वेबसाइटmpinfo.org

Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 क्या है

Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के बारे में बात करें तो किसानों को आत्मनिर्भर उन्हें लाभ देने के लिए ही इस योजना का शुभारंभ सरकार के द्वारा किया गया है। गूगल के दाता के अनुसार 2018 में इस योजना की शुरुआत की गई थी, किसानों को सिंचाई के लिए सरकार उन्हें फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है। जी हां, इसके लिए मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा हर महीने 27 करोड रुपए इसके लिए खर्च करती है।

कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के बजट पेश में इस योजना को लेकर सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर दी गई, और इसके लिए सरकार के द्वारा बताया गया है कि 13909 करोड रुपए सरकार किसानों के हित के लिए खर्च करने वाली है। अटल किसान ज्योति योजना के बारे में डिटेल से जानने के लिए आप अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाकर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हो। Atal Krishi Jyoti Yojana MP के बारे में बात करें तो सरकार उन्हें सिंचाई करने के लिए एक हेक्टर तक फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है। मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना तहत गैर मीटर वाला या मीटर वाले किसानों को इसके तहत लाभ दिया जाएगा।

अटल किसान ज्योति योजना को लेकर बजट में घोषणा

अटल किसान ज्योति योजना के बारे में आपको बताइए किसानों को लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत सरकार हर महीने अपने पॉकेट से 27 करोड रुपए खर्च करती है। प्रदेश की सरकार चाहती है किसानों को इसका लाभ मिलते रहे इसलिए इस साल के बजट पेश में भी 13309 करोड रुपए खर्च कर रही है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए ट्वीट को आप देख सकते हो।

अटल कृषि ज्योति योजना के महत्व

अटल कृषि ज्योति योजना का महत्व के बारे में बात करें तो किसानों को सिंचाई के लिए सरकार इसी योजना का लाभ दे रही है। इसके लिए सरकार अपने पॉकेट से पैसे खर्च कर रही है, ताकि किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। भारत जो अपनी प्राकृतिक नेचर के लिए जानी जाती है, जहां की पापुलेशन आज भी खेती करना पसंद करती है। 55% से भी ज्यादा पॉपुलेशन खेती पर निर्भर करती है और सरकार इस चीज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सहारा देने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं और सुविधा लाती है। भारत के विकास में हमारा किसान बहुत बड़ा योगदान भी देता है।

मिलने वाला लाभ अटल गृह ज्योति योजना माध्यम से

अटल गृह ज्योति योजना माध्य बात करें तो एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत सरकार उन्हें फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है, एक हेक्टर के लिए किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में सरकार बिजली में उपलब्ध कराती है। अटल गृह ज्योति योजना में राज्य के ऐसे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है, जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट तक है।

ऐसे उपभोक्तओं को प्रथम 100 यूनिट की खपत के लिये अधिकतम 100 रूपये का बिल दिया जा रहा है एवं अंतर की राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में वितरण कंपनियों को दी जा रही है। ऐसे उपभोक्तओं को 101 से 150 यूनिट खपत के लिए टैरिफ आदेश अनुसार दर लागू होती है।

अटल किसान ज्योति योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • अटल किसान ज्योति योजना शुरुआत 2018 में सरकार के द्वारा किया गया था।
  • इस योजना के तहत सरकार के द्वारा एक करोड़ किसानों को लाभ दिया जाता है।
  • इसके लिए सरकार हर महीने 27 करोड रुपए खर्च करती है।
  • एक हेक्टर के जमीन पर सिंचाई के लिए सरकार फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है।
  • इसके लिए यह साल बजट पेश में 13909 करोड रुपए सरकार खर्च कर रही है।
  • गैर मीटर या मीटर वाले किसानों को इसके तहत लाभ दिया जाता है।
  • 10 हार्स पावर तक सरकार के द्वारा सभी गैर मीटर वाले को 750 रुपए तक लाभ दिया जाता है।
  • इसका लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी ऊर्जा विभाग में जाकर जानकारी ले सकते हो।
  • Atal Krishi Jyoti Yojana को और भी डिटेल से पढ़ना चाहते हो तो आप खुद ही https://www.mpinfo.org/ दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हो।

Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य
  • Email ID
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल किसान ज्योति योजना के लिए योग्य

  • दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हो तो इस योजना का लाभ आपको मिलेगा।
  • यदि आप किसान हो आपकी उम्र 18 साल के ऊपर है तो आप इस योजना के योग्य हो।
  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना का लाभ स्‍थायी क़षि पंप किसान मिलेगा।

Atal Krishi Jyoti Yojana Official Website

Atal Krishi Jyoti Yojana Official Website बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल को पढ़ना होगा, ऐसी सरकार ने इसका कोई ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं किया है। लेकिन https://www.mpinfo.org/ दिए गए लिंक में क्लिक करके इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप ले सकते हो। या फिर उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश पोर्टल जाकर इस संबंध सभी प्रकार की जानकारी और अपडेट देख सकते हो।

Atal Krishi Jyoti Yojana MP के लिए आवेदन कैसे करें

Atal Krishi Jyoti Yojana MP आवेदन करना चाहते हो तो आप सही प्लेटफॉर्म में आए हो आज हम इस Blog के माध्यम से आपको हम बताएंगे। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए इसकी शुरुआत की है, जी हां आपको सबसे पहले ऊर्जा विभाग के कार्यालय में जाकर इस संबंध जानकारी और अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हो। वहीं पर ही आपको इसका आवेदन पत्र मिलेगा।

Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number

Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number बारे में बात करें तो सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ किसानों के लिए बनाया गया है और किसानों को इसका लाभ मिलते रहे इसलिए सरकार ने इसका हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी बताया है। ताकि लोग इस योजना से संबंधित के प्रॉब्लम पर अपना विचार दे सके और समाधान ले सके। हेल्पलाइन नंबर हमने नीचे और ईमेल आईडी भी बताया है आप इस संबंध अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2708031
  • मेल :-secyenergy@mp.gov.in
  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश पता : वीबी-२, वल्लभ भवन एनेक्स, मंत्रालय भोपाल मध्य प्रदेश

Conclusion

Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number को लेकर इस ब्लॉग में हमने डिटेल से बताने का प्रयास किया है, हमने जितना भी इस योजना को लेकर जैसे की Atal Krishi Jyoti Yojana Kya hai, आवेदन कैसे करोगे, Atal Krishi Jyoti Yojana MP के आवश्यक दस्तावेज, Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number आदि चीजों को बताया है ताकि इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचे सके।

इस योजना को हमने गूगल के माध्यम से और सोशल मीडिया के दाता के अनुसार समझने का कोशिश किया है। किसी चीज को लेकर दवा नहीं करते हैं, आप अपने संकोच के लिए खुद ही इस योजना को लेकर सर्च करके किसी और के वेबसाइट से जानकारी ले सकते हो।

FAQs On Atal Krishi Jyoti Yojana Helpline Number

मध्य प्रदेश में अटल ज्योति योजना क्या है?

मध्य प्रदेश में अटल ज्योति योजना के बारे में बात करें तो किसानों के हित के लिए सरकार के द्वारा चलाए गए एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत उन्हें फ्री में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराती है जिसकी जानकारी ऊपर में हमने विस्तार से बताया है।

अटल किसान ज्योति योजना – CM Helpline क्या है?

अटल किसान ज्योति योजना – CM Helpline बारे में बात करें तो ऊपर में मैं विस्तार से समझाया, आप उसे पढ़ सकते हो या फिर नीचे दिए गए नंबर पर आप अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हो।

  • हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2708031

Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh Apply Online कैसे करें

Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh Apply Online के बात करें, तो आप ऑफलाइन माध्यम से ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके बारे में ऊपर में विस्तार से हमें बताएं हैं जिसे आप चाहो तो पढ़ सकते हो।

Leave a Comment