
Jharkhand Bijli Bill Check Online : झारखंड बिजली फ्री माफी योजना के तहत गरीब लोगों को लाभ दिया जाता है। JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के माध्यम से आप अपने बिजली बिल को देख सकते हो और बिजली से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हो। jharkhand bijli bill kaise check kare online के बारे में जानना चाहते तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा।
Jharkhand Bijli Bill Check Online Consumer Number के बात कर तो जेबीवीएनएल के टोल-फ़्री नंबर 1800 345 6570 या 1800-123-8745 से कॉल करके बिजली से जुड़े सभी प्रकार की समस्या के लिए इसका प्रयोग कर सकते हो। Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana 2025 के तहत झारखंड सरकार 200 यूनिट बिजली पर आपको ₹1 पैसा नहीं देना पड़ेगा। यदि आपकी उम्र 18 साल है आपकी साल में इनकम 2 लाख से कम है, तो आप इस चीज का फायदा उठा सकते हो।
झारखंड सरकार खास करके गरीब लोगों के लिए और जो जिसको जरूरत है, उनको राहत देने के लिए ही इस योजना का शुभारंभ किया गया है। आज हम इस लेख के माध्यम से झारखण्ड बिजली बिल माफी योजना के बारे में, Jharkhand Bijli Bill Check Online Consumer Number, jharkhand bijli bill kaise check kare online, Jharkhand Bijli Bill Check Online और jharkhand bijli bill check karna hai इन जैसे टॉपिक को कवर करने वाले हैं।
झारखंड बिजली बिल माफी योजना 2025 – Overview
योजना का नाम | झारखंड बिजली बिल माफी योजना 2025 |
---|---|
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवारों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना |
लाभार्थी | झारखंड के निवासी जिनकी वार्षिक आय ₹2 लाख से कम है |
फ्री बिजली यूनिट | हर महीने 200 यूनिट |
सरकारी खर्च | ₹350 करोड़ प्रति माह |
योग्यता | झारखंड निवासी, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र, वार्षिक आय ₹2 लाख से कम |
आवेदन प्रक्रिया | स्वचालित – यदि योग्य हैं तो सीधे लाभ मिलेगा |
बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया | JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता नंबर से चेक करें |
JBVNL हेल्पलाइन नंबर | 1800 345 6570 / 1800-123-8745 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jbvnl.co.in |
यदि आपको झारखंड बिजली बिल माफी योजना 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए, तो JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana 2025
Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana 2025 के बारे में बात करें तो लोगों के हित के लिए झारखंड सरकार के द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण योजना है। बिजली बिल को सेव करने के लिए और जो गरीब लोग हैं, उन तक बिजली पहुंच सके। इसलिए इसकी शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत सरकार उन्हें 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है।

खास करके जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है या गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, उन तक बिजली पहुंच सके। इसलिए सरकार इस योजना के तहत उन्हें हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। यानी की 200 यूनिट बिल आने पर आपको ₹1 भी अपने पॉकेट से खर्च नहीं करना होगा।
झारखण्ड बिजली बिल माफी योजना का महत्व
झारखण्ड बिजली बिल माफी योजना महत्व के बारे में बात करते झारखंड सरकार का कहना है कि इससे जिनको जरूरत है जो गरीब है उन तक बिजली पहुंच सकेगा। और दूसरी बिजली की खपत कम होगी। सरकार हर महीने दो सी यूनिट बिजली फ्री दे रही है। JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के माध्यम से बिजली से संबंधित अपडेट्स और ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसके पोर्टल को भी बनाया गया है। बता दूं कि इस योजना के लिए सरकार 350 करोड रुपए हर महीना खर्च कर रही है।
Free Bijli Yojana 2025 से मिलने वाला लाभ
बिजली माफी योजना के तहत शहर में रहने वाले लोगों को भी और गांव में रहने वाले लोगों को भी इसके तहत लाभ दिया जाएगा। झारखंड सरकार का कहना है कि बिजली बिल माफी योजना के तहत गांव के लिए चार करोड़ से भी अधिक लोगों को इसका फायदा दिया जाएगा वहीं पर शहर के लिए 6 लाख से भी ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार हर महीने 350 करोड रुपए खर्च करने वाली है। ज्यादा जानने के लिए आपइसके ऑफिशल वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ जाकर इस समुद्री सभी प्रकार की जानकारी और अपने समस्या का समाधान ढूंढ सकते हो।
झारखंड 200 यूनिट फ्री बिजली योजना के योग्य
- झारखंड के मूल निवासी है, तो इसका फायदा दिया जाएगा।
- जिन परिवारों की सालाना इनकम 2 लाख से कम है, उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
- यदि आपकी उम्र 18 साल है तो इसका लाभ दिया जाएगा।
- हर महीने 200 यूनिट तक बिल आता है तो आपको इसका लाभ दिया जाएगा।
फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों यदि आप फ्री बिजली बिल योजना का लाभ लेना चाहते हो या आवेदन करना चाहते हो, तो मैं आपको बता दूं कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके घर का बिल हर महीने 200 यूनिट तक ही आ रहे हैं, आपको पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। योजना के आप योग है तो आपको इस संबंध कंज्यूमर्स बिल नहीं मिलेगा। आपको 200 यूनिट फ्री बिजली बिल मिल रही है।
Jharkhand Bijli Bill Check Karna Hai | Jharkhand Bijli Bill Check Online कैसे देखे?
Jharkhand Bijli Bill Check Online के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करें:
- दोस्तों आपको JBVNL (Jharkahnd Bijli Nigam Limited) ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
- अब आपके सामने इसका होम पेज कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।

- होम पेज में Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर एनर्जी बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा।

- जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर का उसे करना होगा।
- यह सब करने के बाद अब आपके सामने Postpaid Non Smart Meter Bill Payment’ ऑप्शन आएगा।
- क्लिक करने के बाद कंज्यूमर नंबर और सब डिवीजन दर्ज को करना होगा। आपके सामने आपके पुराने बिल नजर आएंगे।
- यह सब के बाद अब आपको Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना नाम और भुगतान का भी ऑप्शन आएगा, जहां पर आप उनके इसका भुगतान कर सकते हैं।
- भुगतान करने के लिए अपना कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हो।
Jharkhand Bijli Bill Check Online Consumer Number
Jharkhand Bijli Bill Check Online Consumer Number के बात कर तो जेबीवीएनएल के टोल-फ़्री नंबर 1800 345 6570 या 1800-123-8745 से कॉल करके बिजली से जुड़े सभी प्रकार की समस्या के लिए इसका प्रयोग कर सकते हो।

Read More: