Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 : 2 लाख रुपए दिए जाएंगे, किसानों को ऋण में बड़ी राहत

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 के बारे में बताएंगे कि कैसे झारखंड सरकार के द्वारा किसान भाइयों के लिए निरंतर उनके हित में योजनाएं लाती रहती है, उनमें से एक योजना Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 है। जिसमें किसानों को कर्जा माफ 50000 से बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक कर दिया गया है । अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द करें ऑनलाइन आवेदन।

जिसके लिए आपको मेरा यह आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा। इसमें हम आपको Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं। झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2024 25 में बजट सेशन में यह प्रस्ताव रखा गया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए, जिसमें कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। इसमें किसानों का लोन ₹50000 से लेकर ₹200000 तक माफ किया जाएगा।

झारखंड सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 4606 करोड़ 57 लाख रुपए का बजट पास किया है। करीब 473567 किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और 50000 रुपए लोन माफ भी करा चुके हैं। यानी की 1900 करोड़ रुपए कृषक का लोन माफी में खर्च किया जा चुका है। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। 31 मार्च 2020 से पहले जिन किसानों ने कृषि ऋण लिया था, उनका बकाया कर्जा भी माफ किया जाएगा। ताकि कृषि ऋण मुक्त हो सके और उनके कृषि उत्पादक में वृद्धि हो सके।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 Overview

योजना का नाम झारखंड कृषि ऋण माफी योजना
शुरू किया गया झारखंड सरकार के द्वारा
विभाग कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह
टैगलाइन किसानों के उन्नयन व सतत विकास कि ओर एक कदम
राज्य झारखंड
शुरुआत 1 फरवरी 2021
वर्तमान वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य किसानों को ऋण में राहत दिलाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन
ऋण माफी राशि2 लाख रुपए तक
आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 क्या है

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 एक ऐसी योजना है जिसमें किसानों के ऋण को पूरी तरह से माफ किया जाएगा। पहले इस योजना में केवल ₹50000 ही माफ किये जा रहे थे लेकिन इस बार इस धनराशि को बढ़ाकर ₹200000 तक कर दिया गया है। ताकि किसान ऋण मुक्त हो सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। झारखंड का आधा से अधिक अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर रहता हैं , इसको मध्य नजर रखते हुए झारखंड सरकार ने यह ऋण माफी योजना का शुरूआत किया है। करीब 473000 से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, जिसमें ₹50000 तक का लोन माफ कर दिया गया है। ऋण माफी योजना का शुरुआत 1 फरवरी 2021 को किया गया था। इसमें केवल 50000 तक का लोन माफ किया जा रहा था ,परंतु अब इसको बढ़ा करके ₹200000 तक कर दिया गया है।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 उद्देश्य

  • Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 का उद्देश्य जितने भी झारखंड के ऋण धारक किसान है, उनको राहत दिलाना है। किसी कारणवश जो किसान ऋण चुका नहीं पा रहे थे, उनको मध्य नजर रखते हुए झारखंड सरकार ने उनके ऋण माफी के लिए योजना का अनाउंसमेंट कर दिया है।
  • इस योजना के तहत करीब ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का लोन माफ किया जाएगा।
  • फसल ऋण धाराक किसान के ऋण पात्रता में सुधार लाना। ताकि किसान पहले के ऋण से मुक्त हो सके।
  • नई फसल में ऋण प्राप्ती को सुनिश्चित करना है। ताकि किसान फिर से ऋण लेने में सक्षम हो सके।
  • कृषक समुदाय के पलायन को रोकना है।
  • कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कराना है।
  • कृषक आत्महत्या को रोकना, बहुत से किसान किसी कारणवश लोन नहीं चुका पाते हैं जिसके कारण वह आत्महत्या कर लेते हैं।
  • कृषि व्यवस्था में नई तकनीकी को लाना।
  • इस योजना से 191000 किसानों को लाभ पहुंचाना है।
  • इस योजना से किसान को वन टाइम सेटलमेंट का सुविधा प्रदान कराना है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य सहकारी बैंकों के 24000 किसानों का भी लोन माफ करना है।
  • मृत किसानों के एनपीए खाते को भी बंद करना है।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 लाभ एवं विशेषताएं

  • 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋणी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में 200000 रुपए तक का ऋण माफ किया जाएगा।
  • करीब 473567 किसानों योजना का लाभ उठाकर के अपना कर्जा 50000 माफ करा चुके है।
  • जिन किसानों ने ₹200000 तक का लोन लिया हुआ था, अब इस योजना से बाकी के बकाया लोन भी माफ किया जाएगा।
  • इस योजना का ऑनलाइन आवेदन वेब पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर तथा बैंकों के माध्यम से किया जाएगा, ताकि किसान को अपने घर के पास से ही आवेदन का सुविधा प्राप्त हो सके।
  • करीब 1.91 लाख किसानों को इस योजना से फायदा मिलने वाला है।
  • ऋण देने वाले बैंकों को सरकार की ओर से 1900 करोड़ 35 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।
  • मृत किसानों के लोन भी केवाईसी के द्वारा माफ किए जाएंगे, ताकि किसानों के परिवार ऋण मुक्त हो सके।
  • मृत किसानों के एनपीए अकाउंट को भी बंद किया जाएगा
  • बहुराज्यीय भूमि सहकारी विकास बैंक समिति पटना से ऋण लिया है, वैसे एसटी एससी और कमजोर वर्ग के किसानों के कर्ज भी माफ किए जाएंगे।
  • देवघर कोऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड द्वारा दिए गए कर्ज की माफी के प्रस्ताव पर मुहर लग गया है, जिसके तहत 24000 किसानों के लोन भी माफ किए जाएंगे।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 पात्रता मानदंड

  • लाभुक झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभुक झारखंड राज्य का किसान होना चाहिए।
  • लाभुक किसान का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही मिल सकता है।
  • आवेदक‌ किसान क्रेडिट कार्ड धारक होना चाहिए।
  • आवेदक किसानों का ऋण 31 मार्च 2020 से पहले का ही माफ किया जाएगा।
  • रैयत – किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं खेती करता हो।
  • गैर-रैयत – किसान जो दूसरे के भूमि पर खेती करता हो।
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
  • फसल के लिए ऋण झारखंड में स्थित अहर्ताधारी (qualified ) वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से ही पास हुआ होना चाहिए।
  • यह योजना सभी फसल ऋण धारक के लिए होगा।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 अप्लाई ऑनलाइन

झारखंड राज्य के जितने भी किसान हैं, लोन माफी करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए उनको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा।
  • बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद सर्च एंड अप्लाई फॉर रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। नीचे दिए गए कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।
  • यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दबाकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जानकारी खुलकर आ जाएगी जहां पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक अच्छे से फिलप कर देना है।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सारे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है, फ्यूचर युज के लिए।
  • इस तरह से आपकी कृषि ऋण माफी ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया पूरी होती है।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 का Application Status चेक कैसे करें

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हो तो, उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑफिशियल वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर जाना होगा। नीचे दिए गए कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।
  • जैसे ही एप्लीकेशन स्टेटस बटन पर क्लिक करते हो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, आवेदन की स्थिति खोजें का पेज खुल जाएगा।
  • फिर आपको आधार कार्ड नंबर और केसीसी अकाउंट नंबर दबाकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह से आपकी एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया पूरी होती है।

Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 login करें

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दोबारा लोगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको झारखंड कृषि ऋण माफी योजना आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगी जहां पर लिखा होगा login to continue
  • उसके बाद आपसे पूछी गई जानकारी जैसे रोल बैंक, यूजरनेम , पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड को दबाकर लॉगिन पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद आपके सामने है आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आप अपना ऑनलाइन लॉगिन स्टेटस देख सकते हैं।
  • इस तरह से आपके ऑनलाइन लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होती है।

read more: Aahar Jharkhand Ration Card 2024 : आहार झारखंड पोर्टल पर ऐसे देखें राशन कार्ड सूची, जाने पूरी जानकारी

Helpline number

कृषि ऋण माफी योजना 2024 से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800 – 123 – 1136

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के बारे में बताने का कोशिश किया है । जहां पर हमने Jharkhand krishi rin mafi Yojana 2024 का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं , पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन अप्लाई, स्टेटस चेक ,लॉगिन इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण जानकारी बताया है। आशा करते हैं आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आप अपने फ्रेंडस और फैमिली में शेयर जरूर करें। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं। मेरे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs

1. Jharkhand krishi rin mafi yojana 2024 online registration कैसे करें?

  • https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ में जाए।
  • बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन में क्लिक कर दे।
  • आधार कार्ड नंबर दबाकर सर्च पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर सकते हैं।
  • फॉर्म को सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल ले।

2. Jharkhand krishi rin mafi yojana 2024 list चेक कैसे करें?

  • https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ में जाकर किसान लिस्ट चेक में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

3. Jharkhand krishi rin mafi yojana 2024 last date कब है?

  • झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 वेब पोर्टल पर अपडेट दिया जा चुका है, जल्द ही इस योजना का ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएगा।जैसे ही इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है हम आपको इस वेबसाइट में अपडेट देते रहेंगे।

4. झारखंड किसान का कर्ज कब तक माफ होगा?

  • झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 का ऋण जल्द ही माफ किया जाएगा, क्योंकि बजट का प्रावधान ऑलरेडी पास हो चुका है। कृषि विभाग इस पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। जल्द ही इस योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा और इसका लाभ किसानों को कर्ज माफ के जरिए मिल जाएगा।

5.KCC क्या है?

  • Kisan credit card एक लोन योजना है, जिसमें किसानों को सस्ते ब्याज दरों पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। योजना का शुरुआत 1998 में भारत सरकार के द्वारा, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और नाबार्ड बैंक के द्वारा किया गया था। जिसे किसान क्रेडिट कार्ड का नाम दिया गया।

Leave a Comment