Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates : अभी तक 30.68 लाख आवेदन, जाने क्या है अपडेट्स?

दोस्तों आज हम आपको Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates के बारे में बताने जा रहे हैं, यदि आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और सरकार के द्वारा चलाए गए 36 प्रकार के योजनाओं में से किसी योजनाओं के लिए आवेदन किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसके बारे में हम आपको नीचे डिटेल से जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand application track, aapke sarkar aapke dwar jharkhand Updates login कर सकते हैं, जिसके लिए मेरा यह लेख अंत तक आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चौथा चरण का आयोजन 30 अगस्त से 15 सितंबर किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 5200 कैंप एवं 10 विशेष कैंप का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें कुल 30 लाख से अधिक आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा रुचि अबुआ आवास योजना के लिए दिखाया गया हैं। जिसमें से मुख्यतः 6 योजनाओं का ही आवेदन पत्र लोगों ने जमा किया है। आइए यह 6 योजनाएं कौन कौन सी है, उसके बारे में चर्चा करते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates के बारे में डिटेल से पूरी तरह से जानकारी देंगे।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates

झारखंड सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा इस कार्यक्रम का शुरूआत किया गया था। जिसमें कुल 36 प्रकार के योजनाओं का आवेदन प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीण वासियों तक बिना किसी समस्या के पहुंचाना। इस कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक 5200 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए का खर्चा हर साल उठाने जा रही है।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates Highlights

योजना का नामआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
आर्टिकल का नामआपकी सरकार आपके द्वार झारखंड अपडेट्स
शुरू किया गयामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा
राज्यझारखंड
वर्ष2024
शिविर (कैंप) की संख्या5200
कुल आवेदन पत्र संख्या3068877
आवेदन का निष्पादन803865
आवेदन रद्द5902
आवेदन निष्पादन प्रक्रिया जारी2259110
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटwww.sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates के उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना एवं उनको योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए चलाए जा रहा है, जो लोग दूर दराज के गांव में रहते हैं और योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। जिसके तहत झारखंड सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ अवश्य पहुंचाया जा सके।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates : शिविर कैंप में कौन-कौन से लाभ प्रदान किया गया एवं कितने आवेदन पत्र आए

विशेष करके 6 योजनाओं में नागरिकों ने अपनी रुचि दिखाई है, जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन पत्र आए हैं:

  1. अबुआ आवास योजना: इस योजना के लिए 1649052 आवेदन पत्र आ चुके हैं, जिसकी जांच की प्रक्रिया अभी जारी है।
  2. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना: अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 124278 आवेदन पत्र जमा किए गए हैं।
  3. विद्यार्थियों के लिए आय प्रमाण पत्र: 33972 , आवासीय प्रमाण पत्र: 35544 , जाति प्रमाण पत्र: 52584 आवेदन पत्र जमा किए गए हैं।
  4. मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए 10 आवेदन पत्र आए हैं।
  5. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 13 आवेदन पत्र जमा लिए गए हैं।
  6. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 26 आवेदन पत्र जमा लिए गए हैं।

राज्य सरकार योजनाओं में 25000 करोड़ रुपए खर्च

झारखंड सरकार के द्वारा‌ वित्तीय वर्ष 2024 25 में 128900 करोड़ का बजट पेश किया गया था, जिसमें से योजनाओं का आकार 79782 करोड रुपए का है। बजट पास होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का घोषणा कर दिया गया है। जिन पर अभी कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में करीब 25000 करोड़ से अधिक रुपए का खर्च हर साल सरकार को उठाना पड़ेगा। आईए जानते हैं किन योजनाओं पर सरकार कितने रुपए का खर्च करने जा रही है:

  1. 200 यूनिट तक बिजली यूनिट माफ में 41.44 लाख लोगों के लिए 4132.32 करोड़ तक प्रतिवर्ष खर्च उठाने वाली है।
  2. 200 यूनिट तक बिजली जलाने वाले का बकाया माफ में 39.44 लाख लोगों के लिए 3584 करोड रुपए का खर्चा उठाने जा रही है।
  3. सर्वजन पेंशन (50 से 60 उम्र तक) में 30.50 लाख लोगों के लिए 3107.40 करोड रुपए का हर साल खर्च होने जा रहा है।
  4. मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (18 से लेकर 50 वर्ष तक) में 56 लाख महिलाओं के लिए 6720 करोड रुपए का प्रति वर्ष खर्च होने जा रहा है।
  5. कृषि ऋण माफी योजना में 4.62 लाख लोगों के लिए 1858 करोड रुपए का हर साल खर्च होने जा रहा है।
  6. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना में 33.44 लाख लोगों के लिए 200 करोड रुपए का हर साल खर्च उठाने जा रही है।
  7. अधिवक्ताओं को पेंशन में 14000 लोगों के लिए 1000 करोड रुपए का खर्च हर साल उठाने जा रही है ।
  8. अतिरिक्त योजनाओं में 20 लाख लोगों के लिए 5000 करोड रुपए का खर्चा उठाने जा रही है। जैसे मुफ्त राशन, चना दाल, नामक योजना, सहायक पुलिस कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि, बच्चों के पोशाक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जल सहिया, अधिवक्ताओं की स्टाइपेंड वृद्धि, ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि में वृद्धि इत्यादि।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates : शिविर कैंपों की विशेषता

  • सुगमता: इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को अपने पंचायत स्तर पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जिसके कारण लोगों को दूर कहीं जाकर आवेदन नहीं करना पड़ा, उनके घर के पास में ही सेवाएं उपलब्ध कराया गया।
  • निःशुल्क आवेदन: सभी योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह का फीस नहीं लिया गया है।
  • अनेक योजनाएं: करीब 36 योजनाओं का आयोजन किया गया था, जिसमें केवल 6 योजनाओं के लिए आवेदन पत्र जमा किया गया है।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Updates एप्लीकेशन स्टेटस चेक

  • सबसे पहले आपको सरकार आपके द्वार का ऑफिशियल वेबसाइट www.sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आएगा, जहां पर आपको track application पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको acknowlegement नंबर या पंजीयन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • उसके बाद चेक check application status में क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

Aapke Sarkar Aapke Dwar jharkhand Login प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सरकार आपके द्वार के ऑफिशल वेबसाइट https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको Login का विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड फिलप करके कैप्चा कोड को दबा देना है।
  • इसके बाद आपको sign in पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन login की प्रक्रिया को पूरी कर अपने डैशबोर्ड में लॉगिन हो सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको aapke sarkar aapke dwar jharkhand Updates के बारे में बताने का प्रयास किया है, यदि आपने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर योजनाओं का आवेदन किया है तो अपना एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं, इसके बारे में हमने आर्टिकल में बताया है। यदि योजना से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हैं तो मेरे इस वेबसाइट को फॉलो करें। मेरे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

FAQs

Sarkar aapke dwar Jharkhand gov in 2024 क्या है?

झारखंड सरकार के द्वारा चलाया गया एक कार्यक्रम है जिसके तहत दूर दराज के गांव तक लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके एवं उनका लाभ प्रदान किया जा सके।

Sarkar aapke dwar Jharkhand gov in 2024 list कैसे चेक करें?

सरकार आपके द्वार झारखंड 2024 लिस्ट चेक करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।

Sarkar aapke dwar application status कैसे चेक करें?

सरकार आपके द्वारा एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए इसका ऑफिशल वेबसाइट https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ में जाना होगा। यहां पर आप ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस में जाकर चेक कर सकते हैं।

aapki Sarkar aapke dwar portal login कैसे करें?

सरकार आपके द्वार पोर्टल लोगिन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ में जाना होगा। जहां पर आप login में जाकर यूजर आईडी पासवर्ड पर क्लिक करके आप अपने डैशबोर्ड में लॉगिन हो सकते हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version