नया अबुआ आवास आवेदन फॉर्म ऐसे भरें | Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar के बारे में डिटेल से आपके साथ चर्चा करने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही सरकार के द्वारा Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar को लेकर एक घोषणा की गई है।

झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar को लेकर घोषणा किया गया है, जहां पर उनके द्वारा बताया जा रहा कि इसको लेकर पूरे राज्य में कैंप लगाए जाएंगे। यानी कि यह भी बोल सकते हो कि इसके माध्यम से आप 36 योजनाओं के लिए आवेदन इन कैंपों में कर सकते हैं। कार्यक्रम 30 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक चलने वाला है, जिसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा अनाउंस किया गया है।

Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar के कार्यक्रम में Abua Awas Yojana Apply भी कर सकते हैं। इसके बाद बता दे की सरकार के द्वारा इसकी शुरुआत 2021 में की गई थी और एक बार फिर 2024 में झारखंड सरकार के द्वारा किया गया है। Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar को लेकर इस आर्टिकल में हम डिटेल से आपके साथ चर्चा करने वाले हैं, कि किस प्रकार से आप नया आवेदन पत्र अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन करोगे Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar के कार्यक्रम के माध्यम से हम इसके बारे में डिटेल से बताने का प्रयास करेंगे।

Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar

Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar के बारे में बात करें तो झारखंड सरकार के द्वारा 2021 में इस योजना को शुरूआत किया गया है। इसे योजना नहीं एक टाइप से कार्यक्रम बोल सकते हो, जहां पर आप 36 प्रकार की योजनाएं जैसे की अबुआ आवास योजना, पीएम किसान योजना, ई-श्रम कार्ड मनरेगा योजना, राशन कार्ड से संबंधित योजना, गाय पालन, पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति, निवासी, आय, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बकरी पालन आदि जैसे योजना और कार्यों को आसानी से इस कार्यक्रम में पूरा कर सकते हो।
दोस्तों यदि Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो, तो हमने इस संबंध एक आर्टिकल बनाया है जिसे आप चाहो तो पढ़ सकते हो।

Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar

झारखंड सरकार के द्वारा लोगों के हित के लिए या जो खास करके गरीब लोग हैं, उनको सहारा देने के लिए इस योजना को बनाया गया है, यानी इस योजना के माध्यम से जो गरीब लोग हैं जो बेघर हैं जिनके घर में छत नहीं है उनको इस योजना के माध्यम से दो लाख रुपए दिए जाएंगे वह भी 2 किश्तियों में ताकि अपने घर को पक्का करने का सपना वह पूरा कर सके। जी हां झारखंड के सरकार के द्वारा इस योजना के तहत तीन कमरे का पक्का मकान देने का वादा करती है। जो पीएम आवास योजना जैसे योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उन लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा बता दूं कि अभी जो Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar का आयोजन चल रहा है जिसकी शुरुआत आज से यानी 30 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक चलने वाली है। जहां पर आप नए Abua Awas Yojana को लेकर आवेदन कर सकते हो। जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar को लेकर हम आपको देने वाले हैं।

Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar

आर्टिकल का नाम Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar
कार्यक्रम का नाम Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar
योजना का नाम Abua Awas Yojana
राशि 2 लाख रुपए
उद्देश्य खास करके जिनके घर में छत नहीं है, जो बेघर हैं, जिनकी आमदनी कुछ खास नहीं है उनके लिए है
आवेदन कैसे करें Sarkar Aapke Dwar (के कार्यक्रम के माध्यम से)
Official website /https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/

Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar कब किया जा रहा है

Aapki Sarkar aapki Yojna Apke Dwar के बारे में बात करें तो सरकार के द्वारा एक बार फिर 2024 में इसका कार्यक्रम 30 अगस्त से शुरू और 15 सितंबर तक चलने वाला है। जिसके माध्यम से 36 प्रकार के योजनाएं एवं सुविधाओं का आनंद इस कैंप में जाकर ले सकते हो। वहीं पर अब Abua Awas Yojana के लिए भी आवेदन कर सकते हो।

Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar के आवश्यक दस्तावेज

इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार से हैं:

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खता विवरण आदि का होना अनिवार्य है, इन सभी का जेरोक्स कॉपी आपके पास होना चाहिए, आवेदन पत्र भरने के बाद इसके कॉपी को अटैच करके आपको जमा करना होगा।

Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar के लिए योग्यताएं

इसके लिए आपके पास योग्यताएं होनी चाहिए, जो नीचे दिए गए कुछ इस प्रकार से हैं:

  • यदि आप झारखंड के निवासी हो तो इस योजना का आप लाभ उठा सकते हो।
  • जिनका घर कच्चा है, उनको लाभ मिलेगा।
  • खास करके जो पिछड़े वर्ग से आते हैं या जिनके घर में छत नहीं है, बेघर है, उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • जिनकी सालाना इनकम ₹3 लाख है या उससे कम है उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • जो अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar कैसे करें

  • इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आपको Sarkar Aapke Dwar कैंपों में जाना होगा, जहां पर Abua Awas Yojana के लिए आवेदन पत्र मांगना होगा।
  • जैसे ही आपके हाथ में आवेदन पत्र आता है, उसे ध्यान से देखोगे।
  • फिर आपसे पूछी गई जानकारी को एक-एक करके आपको भरना होगा।
  • आपसे मांगी गई दस्तावेजों की कॉपी आपके पास होना अनिवार्य है, आवेदन पत्र भरने के बाद इस कॉपी को उसके साथ अटैच करना होगा।
  • एक बार फिर से आवेदन पत्र को वेरीफाई आप कर ले की सही है या गलत।
  • यह सब करने के बाद इसी कैंप में आपको आवेदन पत्र को जमा करना होगा।
  • इसी प्रकार से इन कैंपों में जाकर आप आवेदन पत्र भर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों यदि हम इस आर्टिकल की बात करें, तो इस आर्टिकल के माध्यम से Abua Awas Yojana को लेकर हमने डिटेल से बताया है इसके अलावा आप कैसे Abua Awas Yojana Apply Sarkar Aapke Dwar के माध्यम से आवेदन कर सकते हो। बारीकी से बताने का कोशिश किया है, यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा। आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। और हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद और इस संबंध आपके मन में कोई राय है तो कमेंट करके आप हमें बता सकते हो।

Leave a Comment

Exit mobile version