Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 : मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा अटल कृषि ज्योति योजना की शुरुआत किसने के हित के लिए किया गया है। सरकार के द्वारा ये साल बजट पेश में किसानों को लाभ देने के लिए इस योजना के लिए 13909 करोड रुपए खर्च कर रही है। कल ही सरकार के द्वारा इसको लेकर सोशल मीडिया में ट्वीट करके लोगों को बताया गया है, आप नीचे ट्वीट देख सकते हो।
अटल किसान ज्योति योजना बारे में बात करें तो किसानों के हित के लिए शुरू किया गया है, इस योजना के तहत एक करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। अटल कृषि ज्योति योजना के बारे में बात करें, ताकि किसान अपनी खेती को अच्छे से कर सके, योजना के तहत फ्री में उनका बिजली उपलब्ध कराया जाता है।
Atal Krishi Jyoti Yojana के तहत बेनिफिट पंप किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जहां एक हेक्टर जमीन के लिए यानी सिंचाई के लिए 5 हाउस पावर पंप उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए सरकार हर महीने 27 करोड रुपए खर्चकर रही है। किसानों को सरकार फ्री में बिजली कनेक्शन दे रही है ताकि वह सिंचाई कर सके। अटल गृह ज्योति योजना को लेकर हम डिटेल से यानी Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के बारे में जानने का प्रयास करने वाले हैं जैसे कि atal krishi jyoti yojana kya hai, आवेदन कैसे करोगे, और आवेदन के लिए क्या-क्या दस्तावेज और योग्यताएं होनी चाहिए आदि चीजों को विस्तार से बात करेंगे।
Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025: Overview
योजना का नाम | अटल कृषि ज्योति योजना मध्य प्रदेश 2025 |
---|---|
शुरुआत | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में |
लक्ष्य | किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना |
कुल बजट | ₹13,909 करोड़ (वर्ष 2025 के लिए) |
लाभार्थी | एक करोड़ किसान |
मुख्य लाभ | सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, 5 HP पंप की सुविधा |
खर्च प्रति माह | ₹27 करोड़ (बिजली कनेक्शन और पंप सुविधा हेतु) |
फ्री बिजली सीमा | 150 यूनिट तक की मासिक खपत, पहले 100 यूनिट पर ₹100 में बिजली |
पात्रता | मध्य प्रदेश निवासी, आयु 18 वर्ष या अधिक, आर्थिक रूप से कमजोर |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर |
आवेदन प्रक्रिया | उर्जा विभाग में जाकर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न कर जमा करें |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2708031 |
ईमेल आईडी | secyenergy@mp.gov.in |
महत्वपूर्ण लिंक | https://www.mpinfo.org |
Atal Krishi Jyoti Yojana Kya hai
Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के बारे में हम बात करें, तो किसानों के हित के लिए शुरू करें एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना केतहत सरकार सभी मीटर और गैर मीटर वाले किसानों को बिजली फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार हर महीने 27 करोड रुपए खर्च करती है। इस साल के बजट में ही सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर 13909 करोड रुपए खर्च करने वाली है। इस योजना का लाभ लगभग एक करोड़ लोगों को दिया जाएगा।
अटल गृह ज्योति योजना में राज्य के ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। जो मासिक खपत 150 यूनिट तक है। ऐसे किसानों को प्रथम 100 यूनिट की खपत के लिये अधिकतम 100 रूपये का बिल को छोड़ दी जाएगी और यह कंपनी के द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
अटल गृह ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य
अटल गृह ज्योति योजना के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात करें तो मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं और सुविधाएं देती है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि मध्य प्रदेश में अभी भी आधी जनता खेती पर निर्भर करती है। सरकार के द्वारा ये साल बजट पेश में किसानों को लाभ देने के लिए इस योजना के लिए 13909 करोड रुपए खर्च कर रही है। इस योजना के तहत एक करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा। एक एकड़ जमीन के लिए 5 हाउस पावर पंप की सिंचाई के लिए सरकार फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है।
अटल किसान ज्योति योजना से मिलने वाले लाभ
- अटल किसान ज्योति योजना के बारे में बात करें तो किसानों के हित के लिए ही शुरू किए गए एक महत्वपूर्ण योजना है।
- सरकार सिंचाई के लिए उन्हें फ्री में बिजली उपलब्ध कराती है।
- सरकार के द्वारा ये साल बजट पेश में किसानों को लाभ देने के लिए इस योजना के लिए 13909 करोड रुपए खर्च कर रही है।
- Atal Krishi Jyoti Yojana के तहत बेनिफिट पंप किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
- जहां एक हेक्टर जमीन के लिए यानी सिंचाई के लिए 5 हाउस पावर पंप उपलब्ध कराया जाएगा।
- जिसके लिए सरकार हर महीने 27 करोड रुपए खर्चकर रही है। किसानों को सरकार फ्री में बिजली कनेक्शन दे रही है ताकि वह सिंचाई कर सके।
- जो मासिक खपत 150 यूनिट तक है। ऐसे किसानों को प्रथम 100 यूनिट की खपत के लिये अधिकतम 100 रूपये का बिल को छोड़ दी जाएगी और यह कंपनी के द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
Atal Krishi Jyoti Yojana Madhya Pradesh के पात्रता
- यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी के साथ आपकी शान हो तो इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इसका लाभ लेने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए या उससे ऊपर होनी चाहिए।
- आपकी आर्थिक की सभी खराब है तभी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन का दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
Atal Krishi Jyoti Yojana MP 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको उर्जा विभाग में जाकर सबसे पहले इस योजना के बारे में जानकारी और आवेदन पत्र लेना होगा। आवेदन पत्र मिलने के बाद उसे जरुर पढ़े, पढ़ने के बाद आपसे मांगी गई जानकारी को एक-एक करके भरे। उसमें मांगी गई दस्तावेजों की आपके पास जेरोक्स कॉपी होनी चाहिए। करने के बाद इस दस्तावेजों को अटैच करें और आपने जहां से लिया है वहीं पर सबमिट करें। आवेदन सक्सेसफुली होने पर आपने जिस नंबर का प्रयोग किया है उसमें मैसेज आ जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
सरकार के द्वारा Atal Krishi Jyoti Yojana का शुभ आरंभ किसने के हित के लिए ही किया गया है, यदि इस योजना को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो नीचे दिए गए ईमेल आईडी और फोन नंबर के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान ले सकतेvहो।
- हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2708031
- मेल :- secyenergy@mp.gov.in
- महत्वपूर्ण लिंग :- https://www.mpinfo.org/
FAQs On
अटल कृषि ज्योति योजना क्या है?
यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाती है।
अटल किसान ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करना, जिससे उनकी खेती की लागत कम हो और उत्पादन में वृद्धि हो।
Atal Krishi Jyoti Yojana का लाभ कौन ले सकता है?
मध्य प्रदेश के निवासी, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अटल किसान ज्योति योजना के तहत कितनी बिजली मुफ्त में दी जाएगी?
मासिक खपत 150 यूनिट तक फ्री है, जिसमें पहले 100 यूनिट के लिए अधिकतम ₹100 का बिल लिया जाएगा।
किसानों को कितनी पावर का पंप मिलेगा?
प्रत्येक हेक्टेयर जमीन के लिए 5 हॉर्स पावर (HP) का पंप मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
Read More: Hindimosa Awas Yojana List 2025 : हिंदी मौसा आवास योजना