Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 : अभी तक 38 लाख लोगों को मिला फायदा, जाने क्या है जानकारी?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के बारे में डिटेल्स डिस्कस करने वाले हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा 27 अगस्त को इस योजना को लेकर घोषणा किया गया था जहां पर उनके द्वारा बताया गया है कि इस योजना के तहत अभी तक 38 लाख लोगों को इसका फायदा मिल चुका है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के X से लोगों को ट्वीट करके इसका जानकारी दिया है अपने चाहे तो नीचे देख सकते हो।

आपने देख लिया किस तरह से उनके द्वारा लोगों को सूचना दिया गया है, कि हमारी सरकार लोगों के हित के लिए ही काम करती है। यानी कि इस योजना के तहत झारखंड सरकार के द्वारा 38 लाख 41,000 लोगों को बिजली माफ कर दी गई है इसके लिए सरकार के द्वारा 3565 करोड रुपए माफ किए गए हैं। इसकी जानकारी मैया सम्मान योजना के समय ही सरकार के द्वारा इसको लेकर घोषणा किया गया था, कि Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के तहत 200 यूनिट जो बिजली उठाते हैं उन्हें बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है। इसकी जानकारी हमें अगस्त में ही मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया था। Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के अपडेट्स के बारे में डिटेल से हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा इसकी घोषणा 27 अगस्त को की गई थी, इसके तहत अभी तक सरकार के द्वारा 38 लाख से भी ज्यादा लोगों की बिजली माफ कर दी गई है यानी इस योजना के तहत लगभग 3565 करोड रुपए माफ किए गए हैं। जीवन सरकार के द्वारा भी घोषणा किया गया है कि जो लोग हर महीने 200 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं उन्हें बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है। इसको लेकर घोषणा की गई थी क्योंकि कुछ दिन पहले ही 125 यूनिट पर आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं पड़ती थी, पर सरकार के द्वारा इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है। यदि आपका बिल हर मैं 200 यूनिट का आता है तो अब आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है सरकार के द्वारा यह दावा किया गया है।

38 लाख उपभोक्ताओं की बिजली बिल माफ लिस्ट

सर्किलउपभोक्ता संख्यामाफ की गयी राशि (रुपये में)
चाईबासा297,9933,15,39,75,578.77
चास203,18613,03,32,66,630.52
मेदिनीनगर348,1662,41,32,15,95,125
देवघर359,83438,59,18,46,861.70
धनबाद135,3937,36,23,87,53,721.00
दुमका320,0534,24,93,16,525.90
गढ़वा183,0769,12,55,81,117.10
गिरिडीह353,29337,54,33,68,684.70
गुमला368,00540,21,51,07,716.30
हजारीबाग350,23831,68,29,05,562.90
जमशेदपुर181,94613,51,80,54,494.11
कोडरमा72,3766,75,73,31,89,70
रामगढ़78,8123,58,01,39,24,44
रांची363,10028,51,11,22,234.09
साहिबगंज226,41028,41,94,70,46,40
कुल3,841,88135,65,05,61,271.09

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के लिए योग्यताएं

  • यदि आप झारखंड के निवासी हो तो इसका लाभ आपको मिलेगा।
  • यदि आप हर मैं 200 यूनिट उठाते हो तो आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है।
  • बिजली बिल का होना अनिवार्य है।

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल की कॉपी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के सब्सिडी

दोस्तों सरकार के द्वारा लोगों के हित के लिए इसको शुरू किया गया है यानी इस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी दी जाती है। यदि आप हर महीने 200 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हो तो आपको सब्सिडी दी जाएगी यानी आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है।

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के लिए आवेदन कहां करें

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana 2024 फायदा उठाना चाहते हो, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है ना ही आवेदन करने की जरूरत है। जब भी आपके घर में बिजली बिल का बिल आता है और वहां पर 200 यूनिट मेंशन किया रहता है तो आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment

Exit mobile version